380
अब घोड़ी-वोड़ी का जमाना गया साहब, अब दूल्हा तो बुलडोजर पर ही निकला, इस देसी दुहले ने शादी वाले दिन ऐसी एंट्री मारी कि सास-बहू से लेकर बाराती तक बोले – क्या स्वैग है? भारी मशीनरी पर भारी स्टाइल में बैठा दूल्हा, सिर पर सेहरा और दिल में तेवर लेकर चला अपनी दुल्हनिया लेने, मोहल्ले वाले बोले – ये शादी है या सलमान की अगली फिल्म? DJ वाले ने भी बीट छोड़कर वीडियो शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर तो जैसे #DulhaOnBulldozer ट्रेंड ही करने लगा, भाई ऐसी बारात तो हर मोहल्ले को साल में एक बार निकलनी ही चाहिए.