Home > मनोरंजन > मुस्कान-सोनम के हिमायती निकले ‘अख्तर साहब’, मर्दों पर जरा भी नहीं आया तरस, कह दी ऐसी बात जानकर फट जाएगा ‘राजा रघुवंशी’ की मां का कलेजा

मुस्कान-सोनम के हिमायती निकले ‘अख्तर साहब’, मर्दों पर जरा भी नहीं आया तरस, कह दी ऐसी बात जानकर फट जाएगा ‘राजा रघुवंशी’ की मां का कलेजा

Javed Akhtar: सोनम और मुस्कान ने जिस तरह से अपने पतियों की हत्या कर दी है वो दिल को झंकझोर कर रख देने वाली है। लगातार कई महीनों से पुरुषों पर हो रहे जुल्म को लेकर हर कोई हैरान है, खासकर ये सब देख कर मर्द समाज बुरी तरह डरा हुआ है।

By: Heena Khan | Published: July 1, 2025 8:31:32 AM IST



Javed Akhtar: सोनम और मुस्कान ने जिस तरह से अपने पतियों की हत्या कर दी है वो दिल को झंकझोर कर रख देने वाली है। लगातार कई महीनों से पुरुषों पर हो रहे जुल्म को लेकर हर कोई हैरान है, खासकर ये सब देख कर मर्द समाज बुरी तरह डरा हुआ है। वहीँ इसी मुद्दे को लेकर अब बॉलीवुड सिंगर जावेद अख्तर ने बिना हिचकिचाए ऐसी बात कही है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। अक्सर ऐसा होता है कि वो अपने बयानों के चलते ट्रोल होते रहते हैं। लेकिन इसकी परवाह किए बिना जावेद अख्तर अपने हिस्से की सच्चाई बोलने से कभी नहीं कतराए। वहीँ अब जावेद अख्तर ने मौजूदा हालात को लेकर अपने विचार रखे हैं।  आइए जान लेते हैं उन्होंने क्या कहा? 

महिलाओं पर जुल्म को लेकर कही ये बात 

दरअसल, जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान इन दो भयानक हत्याकांड के बारे में बात करते हुए कहा, इन मामलों पर मेरी मिली-जुली भावनाएं हैं। इन दो महिलाओं ने अपने पतियों को मार डाला और समाज सदमे में आ गया। लेकिन उन महिलाओं का क्या जिन्हें हर दूसरे दिन जिंदा जला दिया जाता है। अगर उन्हें नहीं मारा जाता तो उनकी जिंदगी किसी भी मौत से ज्यादा भयावह होती। उन्हें हर दिन मारा जाता है। फिर समाज किस बात पर इतना नाराज है?

मुस्कान-सोनम का किया समर्थन 

इसके अलावा जावेद अख्तर ने कहा कि, समाज बहुत बेशर्म है। जब दो लड़कियों ने हत्या की तो हम चौंक गए। और जो पुरुष इतने सालों से उन पर जुल्म और अत्याचार करते आ रहे हैं, उनकी कोई परवाह तक नहीं करता। अगर उन्होंने इतनी जल्दी हत्या कर दी है तो यह भी सामने आना चाहिए कि क्या उनकी शादी जबरदस्ती की गई थी। क्या छोटे शहरों में लड़की के लिए शादी से मना करना इतना आसान है? कई लड़कियां तो कुछ कह भी नहीं पातीं।

Advertisement