318
Maharaj Premmanand: महाराज प्रेमानंद (Maharaj Premmanand) ने अपनी हेल्थ (Health) को लेकर फैल रही झूठी वीडियो पर सख्त चेतावनी दी है, उन्होंने कहा कि व्यूज (Views) या वायरल फेम के लिए मेरी हेल्थ (Health) पर झूठ फैलाना गलत है और इसका पाप जरूर भुगतना पड़ेगा, सोशल मीडिया पर कई लोग अफवाहें फैला रहे थे, लेकिन महाराज प्रेमानंद (Maharaj Premmanand) ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसी झूठी वीडियो कभी न डालें.