Home > वीडियो > Diljit-Manushichillar song: मानुषी छिल्लर ने योग को बनाया हॉट फैशन, ‘कुफर’ में दिलजीत संग Chemistry ने मचाया बवाल!

Diljit-Manushichillar song: मानुषी छिल्लर ने योग को बनाया हॉट फैशन, ‘कुफर’ में दिलजीत संग Chemistry ने मचाया बवाल!

Diljit-Manushichillar song: दिलजीत दोसांझ ने अपने एल्बम Aura से नया म्यूजिक वीडियो Kufar रिलीज किया है, जिसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर (manushichhillar yoga step) नजर आ रही हैं.

By: Nandani shukla | Published: October 17, 2025 6:47:04 AM IST

Diljit-Manushichillar song: दिलजीत दोसांझ ने अपने एल्बम Aura से नया म्यूजिक वीडियो Kufar रिलीज किया है, जिसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर (manushichhillar yoga step) नजर आ रही हैं. यह विजुअली  शानदार वीडियो रिलीज होते ही हिट हो गया है. फैंस न सिर्फ इसके दमदार बीट्स की तारफी कर रहे हैं, बल्कि दिलजीत और मानुषी की जबदस्त ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी खूब पसंद कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि वे गाने के एनर्जी और वाइब के दीवाने हो गए हैं. 

संबंधित खबरें

Advertisement