951
Diljit-Manushichillar song: दिलजीत दोसांझ ने अपने एल्बम Aura से नया म्यूजिक वीडियो Kufar रिलीज किया है, जिसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर (manushichhillar yoga step) नजर आ रही हैं. यह विजुअली शानदार वीडियो रिलीज होते ही हिट हो गया है. फैंस न सिर्फ इसके दमदार बीट्स की तारफी कर रहे हैं, बल्कि दिलजीत और मानुषी की जबदस्त ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी खूब पसंद कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि वे गाने के एनर्जी और वाइब के दीवाने हो गए हैं.
You Might Be Interested In
You Might Be Interested In