541
Hania Amir : हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें पाकिस्तान की खुबसुरसत एक्ट्रेस (Actress) हनिया आमिर (Hania Amir) की अदाएं और क्यूटनेस तहलका मचा रही हैं, उनके चार्म (charm) और प्यारी स्माइल ने लोगों को इतना फिदा कर दिया कि सब बोल पड़े की अगर बटवारा नहीं हुआ होता, तो ये हमारी नजरों के सामने होतीं.