297
Crow and hen fight video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कौवे के लगातार कांव-कांव करने से मर्गी परेशान हो जाती है. गुस्से में आकर उसने कौवे को मार-मारकर चटनी बना दिया. वीडियो देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं और मुर्गी की निडरता की तारिफ कर रहें हैं.