473
Sumona Chakravarti: मुंबई में हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया. दुर्गा पंडाल की कई तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सुमोना चक्रवर्ती धुनुची डांस (Sumona Chakravarti dance) करते नजर आ रही है. बता दें कि सफेद रंग की जामदानी साड़ी में सजी सुमोना ने बंगाली सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करते हुए लोगों के बीच धुनुची नृत्य शुरू किया, लेकिन इसी बीच एक हादसा हो गया. उनके हाथ वाली धुनुची में रखी जलती हुई कंडी जमीन पर गिर गई.
You Might Be Interested In
You Might Be Interested In