Home > वीडियो > Video: कार के बोनट से निकला 10 किलो का अजगर, लंबाई देख हार्टबीट हुआ तेज

Video: कार के बोनट से निकला 10 किलो का अजगर, लंबाई देख हार्टबीट हुआ तेज

Video: सोशल मीडिया पर सांप से जुड़ी कई वीडियो आपने देखा होगा. हाल ही में एक केस जाने आया है जहां कार के बोनट से निकला है 7 फुट लंबा अजगर, बता दें ये घटना उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र की है.

By: Nandani shukla | Published: September 22, 2025 5:11:34 PM IST

Video: सोशल मीडिया पर सांप से जुड़ी कई वीडियो आपने देखा होगा. हाल ही में एक केस जाने आया है जहां कार के बोनट से निकला है 7 फुट लंबा अजगर, बता दें ये घटना उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र की है. जहां सोमवार सुबह एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. यहां कोटवाधाम के सत्यनाम पुरवा गांव में भाजपा नेता नागेंद्र प्रताप सिंह की कार के इंजन में करीब 7 फीट लंबा अजगर छिपा मिला. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement