Home > वीडियो > ‘राजाजी के दिलवा’ गाने पर Pawan Singh के साथ Dhanashree ने लगाया ठुमका, लोग बोले-कभी आरोप तो कभी डांस

‘राजाजी के दिलवा’ गाने पर Pawan Singh के साथ Dhanashree ने लगाया ठुमका, लोग बोले-कभी आरोप तो कभी डांस

Rise and Fall: रियलिटी शो राइज एंड फॉल में पवन सिंह (Pawan singh) काफी सुर्खियों में है. आए दिन उनकी केमस्टी किसी न किसी के साथ नजर आती है. साथ ही साथ वो अपने बिहेवियर को लेकर कर भी काफी चर्चा में रहते है

By: Nandani shukla | Last Updated: September 17, 2025 6:41:09 PM IST

Rise and Fall: रियलिटी शो राइज एंड फॉल में पवन सिंह (Pawan singh) काफी सुर्खियों में है. आए दिन उनकी केमस्टी किसी न किसी के साथ नजर आती है. साथ ही साथ वो अपने बिहेवियर को लेकर कर भी काफी चर्चा में रहते है. हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का एक बयान आया है कि वह पवन सिंह के बर्ताव से नाराजगी जता रही हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement