968
Sofia Ansari : सोफ़िया अंसारी (Sofia Ansari) की नई वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई और यूजर्स ने मज़दार कमेंट्स और मीम्स की बरसात कर दी, किसी ने उनके फैशन पर मजाक बनाया ली तो किसी ने उनके बोल्ड अंदाज को लेकर फनी जोक्स बनाए, काफी लोगो ने गुस्सा भी जताया की साड़ी को भी सही तरह से नहीं पहना जाता इन लोगों से.
तो वही कुछ हल्की-फुल्की ट्रोलिंग के बीच कई फैन्स उनके स्टाइल और कॉन्फिडेंस की तारीफ़ भी करते नज़र आए, कुल मिलाकर ये क्लिप सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है और यूजर्स के फनी रिएक्शन लगातार सामने आ रहे हैं.