Home > वीडियो > तेज बारिश से उफान पर भालूगाड़ वॉटरफॉल, खौफनाक वीडियो वायरल

तेज बारिश से उफान पर भालूगाड़ वॉटरफॉल, खौफनाक वीडियो वायरल

Nainital Heavy Rainfall video: पहाड़ों में इन दिनों लगातार तेज और भारी बारिश हो रही है। इसके कारण सभी नदी-नाले उफान पर हैं

By: Nandani shukla | Published: September 3, 2025 11:35:09 AM IST

Nainital Heavy Rainfall video: पहाड़ों में इन दिनों लगातार तेज और भारी बारिश हो रही है। इसके कारण सभी नदी-नाले उफान पर हैं और भूस्खलन (Landslide) की आशांका भी बनी हुई है। ऐसे हालत में सफर करना खतरनाक साबित हो सकता है। 

इस वीडियो में जो नजारा आप देख रहे हैं, वह नैनीताल मुक्तेश्वर भालूगाड़ वॉटरफॉल (Nainital Mukteshwar Bhalugad Waterfall) का है। तेज बारिश के कारण नदी उफान पर है। इस खौफनाक मंजर का वीडियो पूरे सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

संबंधित खबरें

Advertisement