Home > वीडियो > Alert! मेट्रो एस्केलेटर में फंसा मासूम का हाथ, मां की लापरवाही ने छीनी बच्चे की मुस्कान!

Alert! मेट्रो एस्केलेटर में फंसा मासूम का हाथ, मां की लापरवाही ने छीनी बच्चे की मुस्कान!

Viral Metro Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है, जो हर माता-पिता के लिए एक बड़ी खतरनाक और चेतावनी देने के साथ-साथ आंखें खोलने वाला वीडियो है, मेट्रो स्टेशन पर लगे एस्केलेटर (चलती सीढ़ी) का इस्तेमाल करते समय एक छोटे बच्चे का हाथ उसमें बुरी तरह फंस जाता है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: January 31, 2026 2:20:22 PM IST

Viral Metro Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है, जो हर माता-पिता के लिए एक बड़ी खतरनाक और चेतावनी देने के साथ-साथ आंखें खोलने वाला वीडियो है, मेट्रो स्टेशन पर लगे एस्केलेटर (चलती सीढ़ी) का इस्तेमाल करते समय एक छोटे बच्चे का हाथ उसमें बुरी तरह फंस जाता है, जिसके तुरंत बाद देखते ही देखते वह भीड़ इकट्ठा हो जाती है, यह हादसा इतना भयानक था कि बच्चे का हाथ पूरी तरह डैमेज हो गया है और डॉक्टरों के मुताबिक वह टूटने की कगार पर है, घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन जब तक एस्केलेटर को रोका जाता, तब तक मासूम का हाथ बुरी तरह कुचला जा चुका था.

इसके अलावा वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बच्चे की मां रो रोकर बुरा हाल है और वह बेसुध हो चुकी हैं, यह घटना हमें याद दिलाती है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों और मशीनों के पास बच्चों को लेकर की गई एक छोटी सी लापरवाही कितनी बड़ी कीमत मांग सकती है, अक्सर हम मॉल या मेट्रो में एस्केलेटर का इस्तेमाल करते समय फोन में व्यस्त हो जाते हैं या बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते, तो आप अब ऐसा बिल्कुल न करें 

संबंधित खबरें

Advertisement