Home > वीडियो > Vada Pav Girl: क्या कमाई ने बदल दिया ‘चंद्रिका दीक्षित’ का बर्ताव? पति के साथ लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल!

Vada Pav Girl: क्या कमाई ने बदल दिया ‘चंद्रिका दीक्षित’ का बर्ताव? पति के साथ लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल!

Viral Vada Pav Girl: दिल्ली की फेमस 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) सोशल मीडिया पर फिर से एक बार वायरल हो रही हैं, हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया, जिसमें वह अपने पति के साथ लड़ती और चीखती-चिल्लाती नजर आ रही हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: January 31, 2026 11:46:11 AM IST

Viral Vada Pav Girl: दिल्ली की फेमस ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) सोशल मीडिया पर फिर से एक बार वायरल हो रही हैं, हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया, जिसमें वह अपने पति के साथ लड़ती और चीखती-चिल्लाती नजर आ रही हैं, आपको यह भी बता दें कि इस वीडियो के अंदर चंद्रिका साफ तौर पर यह कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि उनका घर उनकी मेहनत और कमाई पर चल रहा है.

उनके इस तरीके और बातचीत के इस अंदाज को लोग देखकर तरह-तरह की बातें करने लगे, कुछ लोगों ने उनका साथ देते हुए कहा कि उनकी सही बात है वो एक लड़की होने के बावजूद अपना घर खूब चला रही हैं साथ ही बच्चे और घर के काम भी देखती हैं, वही कुछ लोगों ने इस वीडियो को पूरी तरह से स्क्रिप्टेड बताया, और बोलते नजर आए की ‘ शायद गलत लोगों को वायरल कर दिया, भाई! आप भी देखें यह वायरल वीडियो 

संबंधित खबरें

Advertisement