Home > वीडियो > डिवोर्स के बाद और ज्यादा हो गईं खूबसूरत, Nataša Stanković के लुक को देखकर, लोगों को नहीं आया आंखों पर यकीन!

डिवोर्स के बाद और ज्यादा हो गईं खूबसूरत, Nataša Stanković के लुक को देखकर, लोगों को नहीं आया आंखों पर यकीन!

Viral Video: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की वाइफ 'नताशा स्टैनकोविक' के डाइवोर्स के बाद से एक अलग ही अंदाज में आ गई हैं हाल ही में एक इवेंट में नताशा बोल्ड ब्लैक कलर की ड्रेस में स्पॉट हुई जिसमें उनका लुक बेहद ही हसीन और उनका फिगर एकदम परफेक्ट दिखा, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके दीवाने होते नजर आ रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: January 28, 2026 2:04:39 PM IST

Viral Video: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की वाइफ ‘नताशा स्टैनकोविक’ के डाइवोर्स के बाद से एक अलग ही अंदाज में आ गई हैं हाल ही में एक इवेंट में नताशा बोल्ड ब्लैक कलर की ड्रेस में स्पॉट हुई जिसमें उनका लुक बेहद ही हसीन और उनका फिगर एकदम परफेक्ट दिखा, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके दीवाने होते नजर आ रहे हैं साथ ही लोगों ने उनके इस लोक को देखकर वीडियो के कमेंट बॉक्स में कमेंट्स की बरसात कर दी और लिखा कि, – ‘भाई यह तो डाइवोर्स के बाद और भी ज्यादा हसीन हो चुकी हैं,’ इसके अलावा उनके एक्स हस्बैंड हार्दिक पांड्या को अनलकी बताते हुए नताशा की खूब तारीफ भी की.

संबंधित खबरें

Advertisement