Home > वीडियो > इतिहास में हुआ पहली बार: 15,000 फीट की ऊंचाई के ‘बाहुबली’, गणतंत्र दिवस के दिन कर्तव्य पथ पर दिखे बैक्ट्रियन कैमल!

इतिहास में हुआ पहली बार: 15,000 फीट की ऊंचाई के ‘बाहुबली’, गणतंत्र दिवस के दिन कर्तव्य पथ पर दिखे बैक्ट्रियन कैमल!

Republic Day Parade 2026: भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है, 26 जनवरी 'गणतंत्र दिवस' के दिन हुई परेड में दो ऐसे शक्तिशाली 'बैक्ट्रियन कैमल' शामिल हुए जिन्हें 15,000 फीट की ऊंचाई पर चढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, भारतीय सेना ने इन्हें काफी तगड़ी ट्रेनिंग देने के साथ-साथ पेट्रोलिंग के लिए तैयार किया है, जहां मशीन भी फेल हो जाती है, वहां यह दो अनोखे ऊंट काम आते हैं, आप भी देखें देखें यह वायरल वीडियो .

By: Sumaira Khan | Last Updated: January 27, 2026 8:15:20 PM IST

Republic Day Parade 2026: हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हैं साथ ही आपको बता दें कि ऐसा भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है, दरअसल 26 जनवरी ‘गणतंत्र दिवस’ के दिन हुई परेड में दो ऐसे शक्तिशाली ‘बैक्ट्रियन कैमल’ शामिल हुए जिन्हें 15,000 फीट की ऊंचाई पर चढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसके अलावा इन्हें -40 डिग्री तापमान में सेना का 250 किलोग्राम तक वजन ढोने की शक्ति भी रखते हैं.

‘बैक्ट्रियन कैमल’ यानी के (Galwan और Nubra) ने गणतंत्र दिवस 2026 की परेड में पहली बार शामिल हो कर भारत में इतिहास भी रच दिया है, भारतीय सेना ने इन्हें काफी तगड़ी ट्रेनिंग देने के साथ-साथ पेट्रोलिंग के लिए तैयार किया है, जहां मशीन भी फेल हो जाती है, वहां यह दो अनोखे ऊंट काम आते हैं, आप भी देखें यह वायरल वीडियो 

संबंधित खबरें

Advertisement