Home > वीडियो > बेबो से लेकर मीरा तक…Mira Kapoor की खूबसूरती को देख, फैन्स ने दिया शाहिद कपूर को ‘Lucky Man’ का टैग!

बेबो से लेकर मीरा तक…Mira Kapoor की खूबसूरती को देख, फैन्स ने दिया शाहिद कपूर को ‘Lucky Man’ का टैग!

Mira Kapoor Look: शाहिद कपूर की बीवी मीरा कपूर (Mira Kapoor) के लेटेस्ट लुक ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है, उन्होंने ब्लैक बोल्ड 'ऑफ शोल्डर ड्रेस' में अपने फैन्स से लेकर शाहिद कपूर के चाहने वालों तक को कर दिया है इंप्रेस.

By: Sumaira Khan | Published: January 27, 2026 10:13:57 AM IST

Mira Kapoor Look: शाहिद कपूर की बीवी मीरा कपूर (Mira Kapoor) के लेटेस्ट लुक ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है, उन्होंने ब्लैक बोल्ड ‘ऑफ शोल्डर ड्रेस’ में अपने फैन्स से लेकर शाहिद कपूर के चाहने वालों तक को कर दिया है इंप्रेस, दरअसल उन्होंने एक इवेंट में बोल्ड ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी जिसमें वो बेहद ही हसीन लग रही थीं.

साथ ही सोशल मीडिया के यूजर्स ने शाहिद कपूर की तांग भी खीची, एक्टर की किस्मत को लेकर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए, किसी ने लिखा की ‘बेबो से लेकर मीरा तक’, भाई की किस्मत तो सबसे बढ़िया निकली तो किसी ने उनकी वाइफ की सुंदरता की खूब तारीफ करते हुए कहा की इन्हें तो एक्ट्रेस होना चाहिए था भाई. 

संबंधित खबरें

Advertisement