Home > वीडियो > दमन के बेसमेंट में Leopard की दहाड़: बिल्डिंग में फंसा मौत का सौदागर, 5 घंटे तक रेस्क्यू टीम की आंखों में मौत का खौफ!

दमन के बेसमेंट में Leopard की दहाड़: बिल्डिंग में फंसा मौत का सौदागर, 5 घंटे तक रेस्क्यू टीम की आंखों में मौत का खौफ!

दमन की एक कंस्ट्रक्शन इमारत के बेसमेंट में फंसे तेंदुए को वन विभाग ने एक हाई-वोल्टेज रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बचा लिया, संकरी जगह और तेंदुए के गुस्से के बावजूद टीम ने उसे बेहोश कर पिंजरे में कैद किया और जंगल में छोड़ दिया.

By: Aksha Choudhary | Published: January 23, 2026 5:36:33 PM IST

Leopard Rescue Daman 2026: दमन के एक रिहायशी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के गहरे और अंधेरे बेसमेंट में एक खुखार तेंदुआ फंसा हुआ मिला, मलबे और लोहे की छड़ों के बीच फंसे इस शिकारी की दहाड़ से पूरा इलाका थर्रा उठा, जैसे ही मजदूरों की नजर इस पर पड़ी, वहां भगदड़ मच गई, वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची, तो ऑपरेशन बेहद खतरनाक था क्योंकि जगह संकरी थी और तेंदुआ बेहद खतरनाक था, कई घंटों की मशक्कत, जाल का घेरा और ट्रेंकुलाइजर गन के सटीक निशाने के बाद आखिरकार इस तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला गया, यह रेस्क्यू किसी फिल्म के थ्रिलर सीन जैसा था, जहां एक छोटी सी चूक किसी की जान ले सकती थी.

संबंधित खबरें

Advertisement