Home > वीडियो > 35 साल बाद हुआ माधुरी और जैकी दादा का Reunion! सबके सामने एक्ट्रेस का हाथ चूमकर फैन्स को दिया 90s का झटका!

35 साल बाद हुआ माधुरी और जैकी दादा का Reunion! सबके सामने एक्ट्रेस का हाथ चूमकर फैन्स को दिया 90s का झटका!

After 35 Years: जैकी श्रॉफ ने माधुरी दीक्षित का हाथ सबके सामने चूमकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस और पुरानी यादों का तूफान खड़ा कर दिया है, जहां दोनों को 35 साल बाद एक साथ फिर एक फ्रेम में देख कर फैन्स भावुक हुए तो वही जैकी दादा ने अपने बिंदास 'भीडू' के अंदाज में एक्ट्रेस का हाथ चूमकर फैन्स को और ज्यादा इमोशनल कर दिया.

By: Sumaira Khan | Published: January 21, 2026 1:09:18 PM IST

After 35 Years: जैकी श्रॉफ ने माधुरी दीक्षित का हाथ सबके सामने चूमकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस और पुरानी यादों का तूफान खड़ा कर दिया है, जहां दोनों को 35 साल बाद एक साथ फिर एक फ्रेम में देख कर फैन्स भावुक हुए तो वही जैकी दादा ने अपने बिंदास ‘भीडू’ के अंदाज में एक्ट्रेस का हाथ चूमकर फैन्स को और ज्यादा इमोशनल कर दिया, फिलहाल यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है साथ ही दोनों की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं, और इस टॉपिक को सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है. 

संबंधित खबरें

Advertisement