Home > वीडियो > मेरठ में किसानों का ‘चक्का जाम’: पूरी ट्रेन पर कब्जा कर प्रयागराज के लिए भरी हुंकार!

मेरठ में किसानों का ‘चक्का जाम’: पूरी ट्रेन पर कब्जा कर प्रयागराज के लिए भरी हुंकार!

मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर हजारों किसानों की भीड़ ने प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों पर कब्जा कर लिया, किसानों की भारी तादाद के कारण आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और स्टेशन पर भारी सुरक्षा बल तैनात करना पड़ा, यह जत्था 2026 महाकुंभ के शाही स्नान में शामिल होने के लिए मेरठ से रवाना हुआ है.

By: Aksha Choudhary | Published: January 16, 2026 12:37:31 PM IST

Meerut Railway Station Farmers Rush For Magh: मेरठ (Meerut) रेलवे स्टेशन पर आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब हजारों की संख्या में किसान एक साथ स्टेशन पहुंच गए, संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए किसानों का जोश ऐसा था कि उन्होंने ट्रेन के कोचों पर पूरी तरह ‘कब्जा’ कर लिया, पैर रखने तक की जगह नहीं बची और स्टेशन ‘जय जवान-जय किसान’ और ‘हर-हर महादेव’ के नारों से गूंज उठा, रेलवे अधिकारियों के लिए इस भारी भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया, क्योंकि किसान छतों और गेटों तक पर सवार होकर संगम में डुबकी लगाने के लिए रवाना हुए.

संबंधित खबरें

Advertisement