Home > वीडियो > कहां हैं Tara Sutaria? नूपुर-स्टेबिन के रिसेप्शन में अकेले पहुंचे Veer Pahariya, फैंस को खली एक्ट्रेस की कमी!

कहां हैं Tara Sutaria? नूपुर-स्टेबिन के रिसेप्शन में अकेले पहुंचे Veer Pahariya, फैंस को खली एक्ट्रेस की कमी!

तारा सुतारिया के बिना वीर पहाड़िया नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में अकेले शामिल हुए, पार्टी में तारा की गैरमौजूदगी ने फैंस के बीच कई तरह की अटकलों और चर्चाओं को जन्म दे दिया है, वीर पहाड़िया को सोलो देख पैपराजी ने भी उन्हें कैमरे में कैद किया, जिसकी तस्वीरें अब वायरल हैं.

By: Sumaira Khan | Published: January 14, 2026 4:13:39 PM IST

हाल ही में बॉलीवुड सिंगर स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन की शादी का भव्य रिसेप्शन आयोजित किया गया, जिसमें फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की, हालांकि, इस महफिल में सबका ध्यान वीर पहाड़िया पर टिका रहा, जो इवेंट में सोलो (अकेले) पहुंचे थे, वीर के साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया नजर नहीं आईं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है, फैंस तारा की गैरमौजूदगी पर सवाल उठा रहे हैं और वीर की सोलो एंट्री की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement