Home > वीडियो > Unseen Moment: नुपुर और स्टेबिन की शादी में दिखा ऐसा बिंदासपन, फैंस बोले- जोड़ी हो तो ऐसी!

Unseen Moment: नुपुर और स्टेबिन की शादी में दिखा ऐसा बिंदासपन, फैंस बोले- जोड़ी हो तो ऐसी!

नुपुर और स्टेबिन का शादी में बिना किसी झिझक के नाचते हुए एक अनदेखा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में उनकी बेफिक्र मस्ती और आपसी बॉन्डिंग फैंस को कपल गोल्स दे रही है, बिना किसी दिखावे के बस अपनी खुशी में डूबा यह जोड़ा इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

By: Sumaira Khan | Published: January 13, 2026 12:33:45 PM IST

नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वे बिना किसी संकोच के मस्ती में नाचते दिख रहे हैं, इस अनदेखी क्लिप में कपल का बेफिक्र अंदाज और उनकी असली खुशी ने फैंस को अपना दीवाना बना लिया है, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को उनके ‘मोस्ट कैंडिड’ और प्यारे पलों के रूप में खूब सराहा जा रहा है. 

संबंधित खबरें

Advertisement