Home > वीडियो > इंसानियत की मिली ऐसी सजा: घायल की मदद करने पर युवक पंहुचा जेल, काटनी पड़ी 45 दिन की सलाखें!

इंसानियत की मिली ऐसी सजा: घायल की मदद करने पर युवक पंहुचा जेल, काटनी पड़ी 45 दिन की सलाखें!

एक युवक ने घायल की मदद कर इंसानियत दिखाई, लेकिन बदले में उसे सिस्टम ने 45 दिनों की गलत जेल काटनी पड़ी, जेल के खराब खाने और मानसिक प्रताड़ना के बीच, अजनबियों और साथी कैदियों ने ही उसकी हिम्मत बढ़ाई, दीपक पारीक की इस रील ने पुलिसिया कार्रवाई और न्याय प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

By: Sumaira Khan | Published: January 13, 2026 11:37:58 AM IST

दीपक पारीक की एक रील में एक युवक ने समाज की आंखें खोलने वाली आपबीती सुनाई, उसने पड़ोस में हुए हमले के शिकार व्यक्ति को बचाने के लिए बहादुरी दिखाई, लेकिन पुलिस ने उसकी मदद को अनदेखा कर उसे ही मुख्य आरोपी बना दिया, बिना किसी जुर्म के उसे 45 दिन जेल की कालकोठरी में बिताने पड़े, जहां उसने बेहद घटिया खाने और मानसिक दबाव का सामना किया, हैरान करने वाली बात यह रही कि जेल के भीतर ‘अपराधी’ कहे जाने वाले कैदियों ने उसकी सच्चाई समझी और उसे सहारा दिया, जबकि बाहर का ‘सिस्टम’ उसे दोषी साबित करने पर तुला था.

संबंधित खबरें

Advertisement