Home > वीडियो > इंटरनेट पर छाई प्रियंका की लाड़ली: निक जोनस की बेटी मालती का यह वायरल वीडियो देख आप भी कहेंगे ‘सो क्यूट’!

इंटरनेट पर छाई प्रियंका की लाड़ली: निक जोनस की बेटी मालती का यह वायरल वीडियो देख आप भी कहेंगे ‘सो क्यूट’!

निक जोनस की बेटी मालती मैरी का एक बेहद प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नन्हीं फोटोग्राफर बनी नजर आ रही हैं, मालती अपने खिलौना कैमरे से अपने पिता निक का वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं, जबकि निक उनके लिए पोज दे रहे हैं, सोशल मीडिया पर बाप-बेटी की इस क्यूट बॉन्डिंग और मालती की मासूमियत ने हर किसी का दिल जीत लिया है.

By: Sumaira Khan | Published: January 13, 2026 10:37:46 AM IST

ग्लोबल स्टार निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की लाड़ली मालती मैरी एक बार फिर अपनी क्यूटनेस के कारण इंटरनेट पर छाई हुई हैं, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मालती के हाथ में एक छोटा सा खिलौना कैमरा है और वह बड़ी गंभीरता से अपने पिता निक का वीडियो शूट कर रही हैं, निक जोनस भी अपनी बेटी के इस हुनर को बढ़ावा देते हुए बड़े प्यार से उनके सामने पोज दे रहे हैं, यह वीडियो न केवल निक और मालती के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाता है, बल्कि मालती के ‘नन्हे डायरेक्टर’ वाले अंदाज ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है.

संबंधित खबरें

Advertisement