Home > वीडियो > Virat Kohli का ‘गुरु मंत्र’ वायरल: क्रिकेटर की ये बातें सुन फैंस हुए मुरीद, ‘Words of Wisdom’ ने जीता सबका दिल!

Virat Kohli का ‘गुरु मंत्र’ वायरल: क्रिकेटर की ये बातें सुन फैंस हुए मुरीद, ‘Words of Wisdom’ ने जीता सबका दिल!

विराट कोहली का अपने अनुभवों से जुड़ी सीख देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, क्रिकेटर की इन गहरी बातों को सुनकर फैंस बेहद प्रभावित हैं और इसे 'Words of Wisdom' कह रहे हैं, किंग कोहली के इस प्रेरक अंदाज ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे केवल खेल ही नहीं, बल्कि सोच में भी महान हैं.

By: Sumaira Khan | Published: January 11, 2026 2:13:37 PM IST

विराट कोहली का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह अपने अनुभवों के आधार पर जीवन की बड़ी सीख देते नजर आ रहे हैं, इस वीडियो में किंग कोहली का शांत और समझदार अंदाज देख फैंस उनके मुरीद हो गए हैं, उनके ‘Words of Wisdom’ यानी ज्ञान भरी बातों ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया है और लोग इसे सफलता का असली मंत्र बता रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement