Badtameez Contestants In Bigg Boss History: सलमान खान का सबसे पॉपूलर रियलिटी टीवी शो बिग बॉस लगातार सुर्खियों में रहता है. शो के 19 सीजन पूरे हो चुके हैं. हर सीजन में कोई विनर बनता है, किसी का सफर अधूरा रह जाता है. इस शो को काफी सालों से सलमान खान होस्ट करते आ रहे हैं.
सलमान खान हैं बिग बॉस की जान
सलमान खान के बिना अब बिग बॉस अधूरा रहता है. शो के पॉपूलर होने के पीछे का सबसे अहम कारण खुद सलमान खान है. उनके सामने हर किसी का खड़ा हो पाना लगभग मुश्किल है. हर कोई उनकी बहुत इज्जत करता है. शो में सलमान खान हर वीकेंड एक नई जान और खुशियां लेकर आते हैं. वीकेंड के वार का इंतजार घरवालों से लेकर दर्शकों तक को रहता है. लेकिन कई बार शो के कंटेस्टेंट नियमों का पालन नहीं करते और कई तो सलमान खान से भी बदतमीजी कर देते हैं. बीते सालों में ऐसा कर बार हो चुका है. लेकिन सलमान खान हर बार अपने अंदाज से उन्हें उनकी सही जगह दिखा देते हैं.वहीं बता दें कि बिग बॉस के इतिहास में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं, जिन्होंने बदतमीजी की सारी हदें पार कर दी थीं.
बिग बॉस के सबसे बदतमीज कंटेस्टेंट
- पुनीत सुपरस्टार : पुनीत सुपरस्टार ने बिग बॉस ओटीटी में एंट्री मारी थी. लेकिन उन्हें शो के पहले दिन ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था. क्योंकि उन्होंने पहले दिन ही बदतमीजी की जिससे हर कोई परेशान हो गया.
- बेबिका धुर्वे : ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में बेबिका नजर आई थीं. इस शो में वह कई बार सलमान खान से भी भिड़ गई थीं, जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें फटकार लगाई थी.
- प्रियंका जग्गा: यह बिग बॉस 10 में नजर आई थीं. इस शो में प्रियंका की गंदी जुबान के चलते सलमान खान ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था.
- डॉली बिंद्रा: एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा बिग बॉस 4 में नजर आई थीं. इस शो में डॉली ने सलमान खान पर भी बरस पड़ी, जिसके कारण भाईजान उनपर भड़क गए थे.
- जुबैर खान: बिग बाज 11 में जुबैर खान शामिल हुए थे. शो में उनकी बदतमीजी देख सलमान खान का गुस्सा फूट पड़ा था.