Home > मनोरंजन > Bigg boss > Gaurav Khanna Video: दुबई पार्टी में ये क्या कर गए गौरव खन्ना, भड़क उठे तान्या मित्तल के फैंस

Gaurav Khanna Video: दुबई पार्टी में ये क्या कर गए गौरव खन्ना, भड़क उठे तान्या मित्तल के फैंस

Gaurav Khanna Tanya Mittal Viral Video: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ कुछ समय पहले ही खत्म हुआ है. हाल ही घर वालों के लिए दुबई में एक पार्टी रखी गई है. इस पार्टी के दौरान गौरव खन्ना ने कुछ ऐसा किया की तान्या मित्तल के फैंस भौखला गए-

By: sanskritij jaipuria | Published: January 9, 2026 4:05:18 PM IST



Gaurav Khanna Video: सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ पिछले महीने खत्म हुआ. 7 दिसंबर को हुए ग्रैंड फिनाले में टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने जीत हासिल की. शो खत्म होने के बाद भी कंटेस्टेंट्स लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं.

फिनाले के बाद मुंबई में शो की सक्सेस पार्टी रखी गई. इसके बाद जश्न का सिलसिला विदेश तक पहुंच गया. हाल ही में बिग बॉस 19 की टीम दुबई पहुंची, जहां एक खास पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं. फैंस को अपने पसंदीदा सितारों को साथ में मस्ती करते देखना अच्छा लगा.

 वायरल वीडियो ने बढ़ाया विवाद

जहां कई वीडियो में डांस, हंसी और दोस्ती दिखी, वहीं कुछ क्लिप्स ने विवाद भी खड़ा कर दिया. दुबई पार्टी का एक वीडियो खास तौर पर चर्चा में है. इस वीडियो में गौरव खन्ना मंच पर बोलते नजर आते हैं और तान्या मित्तल से थोड़ी दूरी बनाकर बैठने को कहते हैं.

 गौरव के शब्दों पर भड़के फैंस

वीडियो में गौरव कहते हैं कि वे थोड़ा लंबा बोलने वाले हैं, इसलिए तान्या बैठ जाएं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कुछ शब्द कहे, लेकिन तान्या के फैंस को ये बात अच्छी नहीं लगी. कई लोगों ने इसे तान्या का अपमान बताया और सोशल मीडिया पर गौरव की आलोचना शुरू हो गई.

 मिमिक्री से और बढ़ी नाराजगी

मामला यहीं नहीं रुका. गौरव खन्ना का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वे तान्या की नकल करते हुए एक स्टूल से बात करते दिखे. ये सीन शो के उस पल की याद दिलाता है, जब तान्या ने घर के अंदर एक पेड़ से बात की थी. इस वीडियो ने विवाद को और बढ़ा दिया.

तान्या के फैंस को गौरव का ये व्यवहार बिल्कुल पसंद नहीं आया. कई लोगों ने कहा कि ये मजाक नहीं बल्कि बेइज्जती है. वहीं कुछ लोग इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लेते दिखे. कुल मिलाकर, सोशल मीडिया पर गौरव और तान्या को लेकर बहस तेज हो गई है और फैंस दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं.

Advertisement