Magh Mela 2026 Kinnar Akhara Bhoomi Pujan: प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित होने वाले माघ मेला 2026 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, इसी कड़ी में किन्नर अखाड़े का भव्य भूमि पूजन विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ, संगम तट पर हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में किन्नर संत, महामंडलेश्वर और श्रद्धालु मौजूद रहे, भूमि पूजन के साथ ही किन्नर अखाड़े के शिविर निर्माण की औपचारिक शुरुआत हो गई, इस अवसर पर अखाड़े से जुड़े संतों ने कहा कि माघ मेला सनातन परंपरा और समरसता का प्रतीक है, जिसमें किन्नर अखाड़े की सहभागिता आध्यात्मिक एकता को और मजबूत करती है, भूमि पूजन के दौरान भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठानों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया, माघ मेला 2026 में किन्नर अखाड़ा अपने धार्मिक कार्यक्रमों और परंपराओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक संदेश देगा, बताया जा रहा है की इस बार का माघ मेला सनातन धर्म का सबसे बड़ा मेला होगा जिसमे बहुत से श्रद्धालु और महात्मा संत शामिल होंगे.
6