Home > वीडियो > दुबई का शानदार नजारा: लाखों की भीड़ और बुर्ज खलीफा का जलवा, कुछ ऐसे शुरू हुआ साल 2026!

दुबई का शानदार नजारा: लाखों की भीड़ और बुर्ज खलीफा का जलवा, कुछ ऐसे शुरू हुआ साल 2026!

Happy New Year 2026: दुबई के बुर्ज खलीफा पर साल 2026 का स्वागत बेहद शानदार लाइटिंग और आतिशबाजी के साथ किया गया, जैसे ही रात के 12 बजे, पूरी इमारत रोशनी से जगमगा उठी और आसमान पटाखों की गूंज से भर गया, हर साल की तरह इस बार भी यह नजारा इतना खूबसूरत था कि पूरी दुनिया इसे देखकर दंग रह गई.

By: Sumaira Khan | Published: January 1, 2026 9:30:28 AM IST

Happy New Year 2026: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर नए साल 2026 का जश्न बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया, रात के ठीक 12 बजते ही यहां एक जबरदस्त लेजर शो और आतिशबाजी शुरू हुई, जिसे देखने के लिए लाखों लोग जमा हुए थे, यह शानदार नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग दुबई की इस खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

संबंधित खबरें

Advertisement