Home > वीडियो > जब धरम पाजी को देख दीवाने हुए बॉलीवुड के खान! Farah Khan ने बताया ‘Om Shanti Om’ के मशहूर गाने के पीछे की असली कहानी!

जब धरम पाजी को देख दीवाने हुए बॉलीवुड के खान! Farah Khan ने बताया ‘Om Shanti Om’ के मशहूर गाने के पीछे की असली कहानी!

Om Shanti Om Song: फराह खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि 'ओम शांति ओम' के टाइटल सॉन्ग के दौरान जब धर्मेंद्र जी की एंट्री हुई, तो सलमान, सैफ और संजय दत्त अपना शॉट दे चुके थे, लेकिन धरम पाजी को देखते ही सलमान खान फ्रेम में कूद पड़े और बिना किसी कोरियोग्राफी के उनके साथ नाचने लगे.

By: Sumaira Khan | Published: December 31, 2025 3:03:40 PM IST

Om Shanti Om Song: फराह खान के अनुसार, धर्मेंद्र जी के सेट पर आते ही सलमान और सैफ इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने बिना किसी निर्देश के खुद ही डांस करना शुरू कर दिया, सलमान खान तो धर्मेंद्र जी के साथ नाचने के लिए फ्रेम में कूद ही पड़े थे, जिसे देखकर बाकी सितारे भी अपनी मस्ती में झूमने लगे, जिसकी वजह से यह गाना बिना किसी तय कोरियोग्राफी के सिर्फ सितारों के आपसी प्यार और धर्मेंद्र जी के प्रति सम्मान की वजह से इतना शानदार बन सका.

संबंधित खबरें

Advertisement