Home > वीडियो > ‘Meri Zindagi Hai Tu’: पाकिस्तानी ड्रामे की दीवानी हुईं शहनाज, ‘शो’ के लिए शहनाज गिल का जुनून देख फैंस हुए हैरान!

‘Meri Zindagi Hai Tu’: पाकिस्तानी ड्रामे की दीवानी हुईं शहनाज, ‘शो’ के लिए शहनाज गिल का जुनून देख फैंस हुए हैरान!

Shehnaaz Gill: शहनाज गिल पाकिस्तानी ड्रामा "मेरी जिंदगी है तू" के लीड कैरेक्टर से इस कदर जुड़ गई हैं कि उन्होंने उसे दिल से अपना मान लिया है, उनका कहना है कि अगर उस किरदार को शो में कुछ भी हुआ, तो वह इस दुख को सहन नहीं कर पाएंगी

By: Sumaira Khan | Published: December 30, 2025 2:13:27 PM IST

Shehnaaz Gill: शहनाज गिल का पाकिस्तानी ड्रामा “मेरी जिंदगी है तू” के प्रति प्यार अब जुनून में बदल गया है, एक ताजा बातचीत में शहनाज काफी इमोशनल नजर आईं और उन्होंने कहा कि वह इस ड्रामे के हीरो से दिल से जुड़ चुकी हैं, उन्होंने डरते हुए कहा कि अगर कहानी में उस लड़के को कुछ भी होता है, तो वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकेंगी, शहनाज की इस मासूमियत और किसी काल्पनिक किरदार के प्रति उनके इस गहरे लगाव ने सोशल मीडिया पर सबको भावुक कर दिया है.

संबंधित खबरें

Advertisement