Home > वीडियो > Elvish Yadav Spiritual Look: इवेंट में दिखा एल्विश का नया रूप, बोले- आज मेरा दिमाग ठंडा है, जो मर्जी पूछो!

Elvish Yadav Spiritual Look: इवेंट में दिखा एल्विश का नया रूप, बोले- आज मेरा दिमाग ठंडा है, जो मर्जी पूछो!

एल्विश यादव ने कल एक इवेंट के दौरान अपने बदले हुए व्यवहार से सबको चौंका दिया और कहा कि अब उनका "दिमाग ठंडा है", उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए साफ किया कि वह अब पूरी तरह 'स्पिरिचुअल' (आध्यात्मिक) हो चुके हैं और शांति की तलाश में हैं.

By: Sumaira Khan | Published: December 30, 2025 1:55:20 PM IST

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव कल एक इवेंट में स्पॉट हुए, जहां उनका एक अलग ही शांत अवतार देखने को मिला, पैपराजी से बात करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आज उनका दिमाग एकदम ठंडा है और वह अब पूरी तरह आध्यात्मिक हो गए हैं, पिछले कई विवादों के बाद एल्विश का यह नया बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस बदलाव की तारीफ कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement