Home > वीडियो > ‘सइयां जी दिलवा मांगे ला’ पर झूम रहे थे 4 दोस्त, अगले ही पल खड़े ट्रक में घुसी कार; खौफनाक वीडियो वायरल!

‘सइयां जी दिलवा मांगे ला’ पर झूम रहे थे 4 दोस्त, अगले ही पल खड़े ट्रक में घुसी कार; खौफनाक वीडियो वायरल!

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से आग की तरह फेल रहा रहा जिसमें 4 दोस्त अपनी कार में मस्ती करते दिखें, और अगले ही पल सब खत्म हो गया, जानिए कैसे?

By: Sumaira Khan | Published: December 29, 2025 1:57:30 PM IST

ऋषिकेश में 16 दिसंबर को हुए भीषण कार हादसे का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें 4 दोस्त मौत से ठीक पहले कार में मस्ती करते दिख रहे हैं, कार में ‘सइयां जी दिलवा मांगे ला’ गाना बज रहा था और युवक काफी खुश थे, तभी अचानक उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, इस हादसे में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस के अनुसार अचानक सामने आई गाय को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी.

संबंधित खबरें

Advertisement