Home > वीडियो > Tanya Being Tanya: गिफ्ट्स के बहाने तान्या ने फिर दिखाया अमीरी का रौब, लोगों ने कहा – आ गई अटेंशन सीकर!

Tanya Being Tanya: गिफ्ट्स के बहाने तान्या ने फिर दिखाया अमीरी का रौब, लोगों ने कहा – आ गई अटेंशन सीकर!

Tanya Mittal: तान्या मित्तल ने पैपराजी के सामने तोहफे बांटने के बहाने एक बार फिर अपनी दौलत का प्रदर्शन किया है, उनके इस दिखावे को देखकर नेटिजन्स काफी नाराज हैं और कमेंट्स में उन्हें 'सुधरने' की सलाह दे रहे हैं, लोग उनके इस बर्ताव को केवल लाइमलाइट बटोरने का एक जरिया मान रहे हैं और जमकर मीम्स बना रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: December 23, 2025 1:54:28 PM IST

Tanya Mittal: तान्या मित्तल ने पैपराजी को गिफ्ट्स देने के नाम पर एक बार फिर अपनी दौलत का दिखावा किया है, जिसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है, सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस व्यवहार को ‘अटेंशन सीकर’ वाला ड्रामा बता रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं, लोग कमेंट्स में कह रहे हैं कि तान्या अपनी शो-ऑफ वाली आदतों से कभी नहीं सुधरने वाली हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement