Home > वीडियो > Avatar 3 Day 2: 50 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री! हिंदी बेल्ट में भी जेम्स कैमरून की फिल्म ने मारी बाजी!

Avatar 3 Day 2: 50 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री! हिंदी बेल्ट में भी जेम्स कैमरून की फिल्म ने मारी बाजी!

अवातार: फायर एंड ऐश' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को शानदार बढ़त दिखाई है, फिल्म ने महज दो दिनों में ₹50 करोड़ का ग्रॉस आंकड़ा पार कर लिया है, रणवीर सिंह की 'धुरंधर' से मिल रही कड़ी टक्कर के बावजूद, अवातार के इंग्लिश और हिंदी वर्जन्स दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: December 21, 2025 7:54:08 AM IST

जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवातार: फायर एंड ऐश’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे दिन (शनिवार) को लगभग 22.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल नेट कलेक्शन 41.50 करोड़ रुपये और ग्रॉस कलेक्शन 50 करोड़ के पार पहुंच गया है, हालांकि, फिल्म को रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ से कड़ी टक्कर मिल रही है, जो अपने तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है, फिल्म के विजुअल्स की तारीफ हो रही है, लेकिन इसकी कमाई ‘अवातार 2’ के मुकाबले काफी धीमी है.

संबंधित खबरें

Advertisement