Home > वीडियो > सेट पर Rakesh Bedi के साथ हुआ कुछ ऐसा…’धुरंधर’ के इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे अभिनेता?

सेट पर Rakesh Bedi के साथ हुआ कुछ ऐसा…’धुरंधर’ के इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे अभिनेता?

अभिनेता राकेश बेदी ने खुलासा किया है कि फिल्म 'धुरंधर' के उनके किरदार के लिए कास्टिंग के दौरान वह पहली पसंद नहीं थे, पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि कैसे परिस्थितियां बदलीं और यह रोल उन्हें मिला। साथ ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान के कई दिलचस्प और अनसुने अनुभवों को साझा किया

By: Sumaira Khan | Published: December 20, 2025 3:08:41 PM IST

पिंकविला के साथ एक विशेष पॉडकास्ट में दिग्गज अभिनेता राकेश बेदी ने फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर एक बेहद दिलचस्प खुलासा किया है, उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि इस खास भूमिका के लिए शुरू में मेकर्स किसी और कलाकार को लेना चाहते थे या वह उनकी पहली पसंद नहीं थे, राकेश बेदी ने साझा किया कि कैसे अंततः यह किरदार उनके पास आया और इसे निभाने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की, इसके साथ ही उन्होंने सेट के कई अनसुने और मजेदार बिहाइंड-द-सीन्स किस्से भी शेयर किए, जो फिल्म निर्माण की एक अलग कहानी बयां करते हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement