Daya Doing Party: टीवी के आइकॉनिक शो CID में ऐसा हड़कंप मचा है कि फैंस भी हैरान रह गए हैं, एक तरफ सख्त और गंभीर ACP प्रद्युमन सबूतों की तलाश में पूरी शिद्दत से केस सुलझाने में जुटे नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ दया भाई पार्टी में मस्ती करते हुए ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं, यह नजारा देखकर दर्शकों के दिमाग में एक ही सवाल घूम रहा है—“कुछ तो गड़बड़ है!” सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मजेदार कॉन्ट्रास्ट ने फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया है, ACP प्रद्युमन का गंभीर अंदाज और दया का फुल एंजॉय मोड लोगों को CID के पुराने दिनों की याद भी दिला रहा है, जहां सस्पेंस के साथ-साथ हल्का-फुल्का मजाक भी देखने को मिलता था, फैंस कमेंट्स में तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं—कोई कह रहा है कि यह किसी अंडरकवर मिशन का हिस्सा है, तो कोई मजाक में लिख रहा है कि “दया भाई पार्टी में भी केस सॉल्व कर लेंगे.
74