Home > वीडियो > जेब खाली है और चालान भारी? अपनाएं ये धांसू तरीका—पुलिस भी खुश, आप भी खुश

जेब खाली है और चालान भारी? अपनाएं ये धांसू तरीका—पुलिस भी खुश, आप भी खुश

Use This And Save Challan: जेब खाली हो और चालान भारी लग रहा हो, तो इस वीडियो में दिखा देसी जुगाड़ सच में दिल जीत लेने वाला है, सड़क पर रोके गए कुछ लड़कों ने माहौल को टेंशन से हटाकर मस्ती में बदल दिया, जब उन्होंने पुलिस वालों के सामने गाना गाना शुरू कर दिया, उनकी मासूमियत, मजेदार अंदाज़ और सुरों ने ऐसा रंग जमाया कि वहां मौजूद पुलिसवाले भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए, माहौल इतना हल्का हो गया कि चालान की सख्ती भी मुस्कान में बदल गई और लड़के चालान के पैसों से बच निकले.

By: Aksha Choudhary | Published: December 16, 2025 4:02:47 PM IST

Use This And Save Challan: जेब खाली हो और चालान भारी लग रहा हो, तो इस वीडियो में दिखा देसी जुगाड़ सच में दिल जीत लेने वाला है, सड़क पर रोके गए कुछ लड़कों ने माहौल को टेंशन से हटाकर मस्ती में बदल दिया, जब उन्होंने पुलिस वालों के सामने गाना गाना शुरू कर दिया, उनकी मासूमियत, मजेदार अंदाज़ और सुरों ने ऐसा रंग जमाया कि वहां मौजूद पुलिसवाले भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए, माहौल इतना हल्का हो गया कि चालान की सख्ती भी मुस्कान में बदल गई और लड़के चालान के पैसों से बच निकले, यह वीडियो दिखाता है कि कभी-कभी समझदारी, ह्यूमर और सही वक्त पर सही अंदाज अपनाने से मुश्किल हालात भी आसान बन सकते हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement