107
FilmFare Award 2025: अवार्ड शो में गंगूबाई का जलवा एक बार फिर देखने को मिला, जब राहा की मम्मी यानी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी धाकड़ एंट्री से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, स्टाइलिश आउटफिट, कॉन्फिडेंट बॉडी लैंग्वेज और ग्रेसफुल अंदाज ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं, जैसे ही वह रेड कार्पेट पर नजर आईं, कैमरों की फ्लैश लाइट्स और तालियों की गूंज से माहौल पूरी तरह बदल गया, उनके लुक में गंगूबाई वाला रॉयल टच साफ झलक रहा था, जिसने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं, फैंस ने उनके अंदाज को दमदार, क्लासी और यादगार बताया.