Viral Funny Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ने सर्दियों में नहाने के लिए ‘गर्म पानी’ तैयार करने का एक बेहद ही देसी और रचनात्मक जुगाड़ दिखाया है, यह जुगाड़ बिजली या गैस के महंगे गीजर की जरूरत को खत्म करता है, और माना जा रहा है कि यह बहुत ही कम खर्च में प्रभावी ढंग से काम करता है, इस नई ‘विंटर बाथिंग मेथड’ की चर्चा हर तरफ हो रही है, यहाँ तक कि कई लोग मजाकिया तौर पर कह रहे हैं कि यह तकनीक गीज़र बनाने वाली कंपनियों को भी चौंका रही है, यह वीडियो साबित करता है कि भारतीय जुगाड़ और रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं है.
67