Home > वीडियो > SHOCKING! सर्दियों में नहाने का नया तरीका वायरल, देखिए ‘पानी गर्म’ करने का ये अनोखा देसी जुगाड़

SHOCKING! सर्दियों में नहाने का नया तरीका वायरल, देखिए ‘पानी गर्म’ करने का ये अनोखा देसी जुगाड़

Viral Funny Video: सर्दियों में नहाने के लिए 'गर्म पानी' बनाने का एक अनोखा और देसी जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, इस वीडियो में दिखाया गया तरीका इतना प्रभावी और कम खर्चीला है कि यह बड़े-बड़े गीजर निर्माताओं को भी हैरान कर रहा है, यूजर्स इस रचनात्मक और लागत प्रभावी बाथिंग मेथड की खूब सराहना कर रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: December 10, 2025 5:09:27 PM IST

Viral Funny Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ने सर्दियों में नहाने के लिए ‘गर्म पानी’ तैयार करने का एक बेहद ही देसी और रचनात्मक जुगाड़ दिखाया है, यह जुगाड़ बिजली या गैस के महंगे गीजर की जरूरत को खत्म करता है, और माना जा रहा है कि यह बहुत ही कम खर्च में प्रभावी ढंग से काम करता है, इस नई ‘विंटर बाथिंग मेथड’ की चर्चा हर तरफ हो रही है, यहाँ तक कि कई लोग मजाकिया तौर पर कह रहे हैं कि यह तकनीक गीज़र बनाने वाली कंपनियों को भी चौंका रही है, यह वीडियो साबित करता है कि भारतीय जुगाड़ और रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं है.

संबंधित खबरें

Advertisement