139
Avneet Kapoor: सोशल मीडिया सेंसेशन और अभिनेत्री अवनीत कौर ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है, इन तस्वीरों में वह एक स्टनिंग व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं, जो उनके लुक को फ्रेश और ब्राइट बना रहा है, अवनीत की इस सफेद ड्रेस की सादगी में भी गजब की Elegance है, उन्होंने अपने इस आउटफिट को एक बेहद खूबसूरत और एलिगेंट हैंडबैग के साथ टीमअप किया है, जो उनके पूरे लुक को एक लग्जरी और क्लासी टच दे रहा है.