Home > वीडियो > Viral Video: राधा रानी को देखते ही बूढ़ी अम्मा भक्ति में हुईं लीन, Radhika Gori भजन पर थिरकाने लगीं पैर

Viral Video: राधा रानी को देखते ही बूढ़ी अम्मा भक्ति में हुईं लीन, Radhika Gori भजन पर थिरकाने लगीं पैर

Virndavan Video: मथुरा-वृंदावन का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक बूढ़ी अम्मा जैसे ही राधा-रानी की झलक देखती हैं.

By: Nandani shukla | Published: December 9, 2025 9:00:32 AM IST

Virndavan Video: मथुरा-वृंदावन का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक बूढ़ी अम्मा जैसे ही राधा-रानी की झलक देखती हैं, तुरंत भक्ति में लीन हो जाती हैं. Radhika Gori भजन बजते ही उनके चेहरे पर दिव्य मुस्कान खिल उठती है भाव-विभोर होकर उनके पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं. 

उम्र भले ही ढल चुकी है, लेकिन अम्मा के भीतर राधा रानी के प्रति प्रेम और श्रद्धा देखकर हर कोई भावुक हो रहा है. उनकी धीमी-धीमी कदमों वाली भक्ति-रास और शुद्ध भाव से किया गया नृत्य देखने वालों के दिलों को धू रहा है. 

संबंधित खबरें

Advertisement