350
Bigg Boss 19 Grand Finale: ‘बिग बॉस 19’, जिसका थीम “घरवालों की सरकार” है, का महासंग्राम आज रात समाप्त होने वाला है, तीन महीने से ज्यादा चले इस सफर में कई लड़ाईयां, दोस्ती और ट्विस्ट देखने को मिले, अब यह शो अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट – गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे के साथ फिनाले के मंच पर आ चुका है, विजेता को डायमंड स्टडेड ट्रॉफी और बड़ी प्राइज मनी मिलेगी, दर्शक आज रात बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं यह जानने के लिए कि सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का विनर कौन बनता है.