Indigo Dealy Video:देशभर में इंडिगो यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है, क्योंकि एयरलाइन की उड़ानों में देरी और रद्द होने की समस्या शुक्रवार, 5 दिसंबर 2025 को चौथे दिन भी जारी रही. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक चिंताजनक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक पिता एयरपोर्ट पर अपने ट्रांजिट में फंसी बेटी के लिए इंडिगों ग्राउंड स्टाफ से सैनिटरी पैड की गुहार लगाता दिखाई देता है. बेटी कई घंटों से फ्लाइट लेट होने के कारण असहज स्थिति में थी.
वीडियो में उस व्यक्ति को कस्टमर असिस्टेंम मैनेजर से बार-बार कहते सुना गया-मेरी बेटी को पैड चाहिए…वह ब्लीड कर रही है. पिता की जल्दी के बावजूद स्टाफ शुरू में कोई प्रतिक्रिया नहीं देता. जब वह मदद के लिए जोर देता है, तो मैनेजर जवाब देता है-सर, हम ऐसा नहीं कर सकते, जिससे वहां मौजूद यात्रियों में और नाराजगी फैल जाती है. पीछे खड़े कई अन्य यात्री भी लंबी देरी, कम्युनिकेशन की कमी और स्टाफ की उदासीनता पर गुस्सा जाहिर करते दिखे.