72
Indigo Video: पिछले कुछ दिनों में भारतीय विमानन व्यवस्था बड़ी चुनौती से गुजर रही है. कई बड़ी एयरलाइनों की सेवाओं पर असर पड़ा है, जिसके कारण देशभर के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की भारी भीड़ और अफरा-तफरी स्थिति देखने को मिला रही है. IndiGo एयरलाइन की सैकड़ों उड़ाने सैकाड़ो रद्द या देरी की शिकार हुई हैं, जिससे हजारों यात्री लंबे समय तक हावईअड्डों पर फंसे रहे. उड़ानों की कमी और बढ़ी हुई मांग के चलते हवाई किराए में भी तेज उछाल देखा गया.