Home > वीडियो > करोड़ों का नुकसान!: पाइप फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद; सरकारी ‘लापरवाही’ ने खोली दिल्ली जल बोर्ड की पोल

करोड़ों का नुकसान!: पाइप फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद; सरकारी ‘लापरवाही’ ने खोली दिल्ली जल बोर्ड की पोल

Delhi Water Pipeline Burst: दिल्ली में एक बड़े पाइप के फटने से लाखों लीटर पानी सड़क पर बह गया, जिससे करोड़ों रुपये का भारी नुकसान हो गया, इस घटना ने न केवल जल संकट से जूझ रही राजधानी की स्थिति और खराब कर दी, बल्कि सरकारी लापरवाही की पोल भी खोलकर रख दी, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पाइपलाइन में दरार की शिकायत पहले भी कई बार की गई थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई न होने के कारण हालात बेकाबू हो गए.

By: Aksha Choudhary | Published: December 4, 2025 5:57:28 PM IST

Delhi Water Pipeline Burst: दिल्ली में एक बड़े पाइप के फटने से लाखों लीटर पानी सड़क पर बह गया, जिससे करोड़ों रुपये का भारी नुकसान हो गया, इस घटना ने न केवल जल संकट से जूझ रही राजधानी की स्थिति और खराब कर दी, बल्कि सरकारी लापरवाही की पोल भी खोलकर रख दी, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पाइपलाइन में दरार की शिकायत पहले भी कई बार की गई थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई न होने के कारण हालात बेकाबू हो गए, दिल्ली जल बोर्ड पर सवाल उठ रहे हैं कि इतनी महत्वपूर्ण लाइन की मरम्मत और निगरानी में आखिर इतनी चूक कैसे हो गई, इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement