Home > वीडियो > कौन से है ये 7 देश? डॉलर’ को टेंशन; इन देशों में Indian Rupee की ताकत देख विदेशी भी हैरान

कौन से है ये 7 देश? डॉलर’ को टेंशन; इन देशों में Indian Rupee की ताकत देख विदेशी भी हैरान

Indian Rupee in This 7 Country: भारतीय रुपये की बढ़ती स्वीकार्यता ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, खासकर उन 7 देशों में, जहां भारतीय रुपये का इस्तेमाल  या तो लोकल लेन-देन में होता है या टूरिस्ट्स के लिए आसानी से एक्सचेंज किया जा सकता है, वहां इसकी ताकत देखकर विदेशी भी हैरान रह जाते हैं, इन देशों में भारतीय यात्रियों को न सिर्फ करेंसी बदलने में सुविधा मिलती है.

By: Aksha Choudhary | Published: December 4, 2025 2:42:50 PM IST

Indian Rupee in This 7 Country: भारतीय रुपये की बढ़ती स्वीकार्यता ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, खासकर उन 7 देशों में, जहां भारतीय रुपये का इस्तेमाल  या तो लोकल लेन-देन में होता है या टूरिस्ट्स के लिए आसानी से एक्सचेंज किया जा सकता है, वहां इसकी ताकत देखकर विदेशी भी हैरान रह जाते हैं, इन देशों में भारतीय यात्रियों को न सिर्फ करेंसी बदलने में सुविधा मिलती है, बल्कि कई जगह सीधे रुपये में भुगतान की अनुमति भी है, यह बढ़ती वैश्विक स्वीकार्यता इस बात का संकेत है कि भारत की आर्थिक स्थिति और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव लगातार मजबूत हो रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement