Home > वीडियो > ‘लेके पहला पहला प्यार’ गाने पर Mouni Roy ने मिनी स्कर्ट में मटकाई ऐसी कमर, वीडियो देख सर से लेकर पैर तक पानी-पानी हुए ताऊ

‘लेके पहला पहला प्यार’ गाने पर Mouni Roy ने मिनी स्कर्ट में मटकाई ऐसी कमर, वीडियो देख सर से लेकर पैर तक पानी-पानी हुए ताऊ

Mouni Roy: मौनी रॉय का यह डांस वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का बड़ा कारण बना हुआ है. वीडियो में मौनी लेकर पहला पहला प्यार गाने पर दिलकश अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही है.

By: Nandani shukla | Published: December 2, 2025 1:31:35 PM IST

Mouni Roy: मौनी रॉय का ताजा डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. वीडियो में मौनी लेकर पहला पहला प्यार गाने पर मिनी स्कर्ट में बेहद ग्लैमरस अंदाज में डांस करती नजर आ  रही हैं. उनका आउटफिट, खूबसूरत स्माइल और कमर मटकाने वाले स्मूद मूव्स ने फैंस को पूरी तरह दीवाना बना दिया है. 

मौनी की एनर्जी और एक्सप्रेशन्स पर लोग लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. खासकर उनका कमर मटकाने वाला सिग्रेचर स्टेप वीडियो की सबसे बड़ी हाइलाइट बन गया है. जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, कमेंट सेक्शन में तारीफों की लाइन लग गई. कई यूजर्स ने लिखा कि मौनी ने पुराना गाना भी नए अंदाज में जिंदगी दे दी, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में कहा-मौनी को देखकर ताऊ सर से पैर तक पानी-पानी हो गए. 

संबंधित खबरें

Advertisement