Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के फिनाले में अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं और ऐसे में दर्शकों का उत्साह चरम पर है. शो के कई कंटेस्टेंट्स ने इस सीजन में अपनी खास पहचान बनाई है और उन्हें प्यारे-प्यारे फैन भी मिले हैं. इन्हीं में से एक हैं तान्या मित्तल जिनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बेदह क्यूट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक नन्ही बच्ची का है, जिसका नाक कृषिका है जो तान्या मित्तल की डाई-हार्ट फैन बताई जा रही है. खास बात यह है कि यह छोटी सी बच्ची तान्या की तरह साड़ी पहनकर, उनके अंदाज में पोज देती और उनकी नकल भी करती है. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग यह भी कह रहे हैं कि तान्या मित्तल की लोकप्रियता का अंदाज इसी लगाया जा सकता है कि बच्चे भी उनकी स्टाइल को फॉलो कर रहे हैं.
136