1.6K
Sapna Choudhary: सपना चौधरी का एक पुराना स्टेज शो वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने फाडू डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीतती नजर आती हैं. दिलचस्प बात यह है कि वीडियो में पूरे मैदान में सिर्फ पुरुषों की भारी भीड़ दिख रही है, एक भी औरत दिखाई नहीं देती. सपना के एनर्जी से भरे स्टेप्स, जबरदस्त स्वैग और उनके सिग्नेचर हरियाणवी अंदाज ने माहौल पूरी तरह गरमा दिया. फैंस इस वीडियो पर लगातार रिएक्ट करते हुए लिख रहे हैं-सपना का शो मतलब पूरा धमाका!