Home > वीडियो > Father Daughter Viral Video: बेटी के कोरियन हार्ट को पापा समझे पैसे मांगने का तरीका, यूजर्स बोले-कितने प्यारे हैं

Father Daughter Viral Video: बेटी के कोरियन हार्ट को पापा समझे पैसे मांगने का तरीका, यूजर्स बोले-कितने प्यारे हैं

Father Daughter Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दे कि कुछ क्लिप्स ऐसे होते है कि जोकि दिल जीत लेते हैं. ऐसे में एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है,

By: Nandani shukla | Last Updated: December 4, 2025 1:01:53 PM IST

Father Daughter Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दे कि कुछ क्लिप्स ऐसे होते है कि जोकि दिल जीत लेते हैं. ऐसे में एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक युवती और उसके पिता के बीच हुआ मजेदार औ दिल छू लेने वााल पल लोगों को खूब हंसा रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि बेटी उनसे पैसे मांग रही है. ऐसे में वह तुरंत जेब में हाथ डालकर पैसे निकालते हैं और 500 रुपये बेटी को देते है. वह यह नहीं समझ पाते कि बेटी तो बस प्यार जताने के लिए फिंगर हार्ट (Korean Heart) दिखा रही थी. यह मासूम कंफ्यूजन इतना प्यारा लगता है कि वीडियो देखते ही लोग हंसी रोक नहीं पाए. 

संबंधित खबरें

Advertisement